संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 13 Mar 2023 12:43 AM IST
रायबरेली। भदोखर में रविवार सुबह कुचरिया गांव के पास रेल ट्रैक पर युवक का शव मिलने से दहशत फैल गई। युवक के सिर, चेहरे समेत अन्य हिस्से पर चोटों के निशान थे। क्षेत्रीय लोगों ने हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस घटना को ट्रेन हादसा बताकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
पूरे रम्मा मजरे बेलाभेला गांव निवासी गंगाराम (45) की पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी थी। उसके कोई संतान भी नहीं थी। वह घर पर अकेले रहता था।
सुबह करीब आठ बजे कुचरिया गांव के पास रेल ट्रैक पर गंगाराम का शव पड़ा मिला। अपराध निरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ट्रेन के चपेट में आने से गंगाराम की मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की सही वजह सामने आएगी।
…