लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए होली पर सिटी बसों का संचालन दोपहर बाद से करने का निर्णय लिया गया है। इससे होली मिलने के लिए आने-जाने वालों को राहत हो जाएगी। बसों की जानकारी लेने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी साझा किए गए हैं और उन्हें अलर्ट भी किया गया है, ताकि शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जा सके।

लखनऊ सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि होली पर दोपहर बाद सिटी बसों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए पांच रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। इसमें चौक, दुबग्गा, चारबाग, महानगर और गोमतीनगर इलाके में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि होली पर रोडवेज बसों की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802877 पर कॉल कर सकते हैं। सिटी बस की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805014 पर फोन कर सकते हैं।

यहां भी जानकारी ले सकते हैं यात्री

आलमबाग बस टर्मिनल-9415049544

कैसरबाग बस स्टेशन-9415115343



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.