संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 03 Mar 2023 11:22 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में अब विद्यार्थियों को 24 घंटे इलाज की सुविधा मुहैया हो सकेगी। इसके लिए जल्द ही विवि प्रशासन कैंपस में चार एलोपैथिक डॉक्टरों की नियुक्ति करेगा। चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने के बाद चयन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
लविवि में छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए कैंपस से बाहर न भटकना पड़े, इसके लिए परिसर में ही डिस्पेंसरी स्थापित की गई थी। इसमें वर्तमान में एक डॉक्टर की ही तैनाती है। इसके चलते विद्यार्थियों को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ही इलाज की सुविधा मिल पाती है। ऐसे में यदि रात में किसी को इलाज चाहिए तो कैंपस के बाहर जाना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए अब चार नए डॉक्टरों की तैनाती कर विवि में 24 घंटे इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है।
डॉक्टरों के हैं पांच पद
लविवि परिसर में छात्र-छात्राओं के इलाज के लिए डॉक्टरों के पांच पद सृजित हैं। इसमें एलोपैथिक डॉक्टर के चार और होम्योपैथिक डॉक्टर का एक पद है। अभी होम्योपैथिक डॉक्टर मुकुल चंद्रा डिस्पेंसरी में सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में विवि में एक भी महिला चिकित्सक नहीं हैं। ऐसे में उम्मीद है कि नई नियुक्तियों महिला चिकित्सक की तैनाती भी की जाएगी, ताकि छात्राओं को इलाज मिलने में सहूलियत मिले। लविवि के कुलसचिव संजय मेधावी ने बताया कि चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही सभी पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद इलाज का समय बढ़ा दिया जाएगा।