संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 03 Mar 2023 12:33 AM IST
ऊंचाहार (रायबरेली)। पट्टीरहस कैथवल गांव स्थित ऋषि गोकर्ण गोशाला का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची। मौके पर सब कुछ सामान्य मिला।
गुरुवार सुबह प्रधान प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया, जिसमें मृत पशु दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हरकत में आ गए।
डॉ. अनिल कुमार, बीडीओ हरिश्चंद्र गुप्ता, एडीओ एचएन सिंह गोशाला पहुंचकर निरीक्षण किया। एडीओ आईएसबी ने बताया कि गोशाला में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। वायरल वीडियो पुराना है।