ऊंचाहार (रायबरेली)। रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए रेस्टोरेंट संचालक समेत चार हत्या आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं एक पूर्व नामित सभासद फरार है।
हरचंदपुर निवासी संजय कुमार (30) ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया तिराहा स्थित रेस्टोरेंट में काम करता था। बुधवार को उसका शव जमालपुर माफी गांव के पास नाले में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले में शामिल चार लोगों को दबोच लिया।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि खोजनपुर गांव निवासी रेस्टोरेंट संचालक संतोष कुमार चौरसिया, उसके साथी मदारीपुर गांव के जितेंद्र कुमार यादव, गोकना गांव के दीपू सिंह उर्फ शिवशंकर सिंह, रेलवे स्टेशन रोड निवासी दीपक उर्फ दीपू मौर्य व लखनऊ जिले के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेड़ी निवासी अनिल शर्मा रेस्टोरेंट के पीछे बुधवार को होली पर पार्टी कर रहे थे।
इसी दौरान रेस्टोरेंट कर्मचारी संजय ने संचालक से अपनी बकाया 30 हजार रुपये मजदूरी मांगी। इससे नाराज संचालक ने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और गला दबाकर मार डाला। इसके बाद शव को कार से ले जाकर नाले में फेंक दिया और भाग निकले। पुलिस ने संजय के छोटे भाई शिवम की तहरीर पर मामला दर्ज कर हत्या में शामिल रेस्टोरेंट संचालक व उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि हत्या आरोपी पूर्व नामित सभासद दीपक उर्फ दीपू मौर्य फरार है। उसकी तलाश कर रही है।
पूर्व मंत्री के करीबी की कार से फेंका गया था शव
रेस्टोरेंट कर्मचारी की हत्या में जिस कार का प्रयोग किया गया था, वह कार जिला पंचायत के विकास कार्यों के लिए 2010 में बनी संचालन समिति के सदस्य रहे राकेश मौर्या के बेटे अजय मौर्य की है। राकेश मौर्य जिले से ताल्लुक रखने वाले एक सजातीय पूर्व मंत्री के खास बताए जा रहे हैं।
कोतवाल बालेंदु गौतम के मुताबिक वारदात में प्रयुक्त कार (यूपी 33 एआर 0547) संचालन समिति के सदस्य रहे राकेश बेटे के नाम है। इसी कार से शव को लाकर नाले में फेंका गया था। कार को कब्जे में ले लिया गया है। उधर, राकेश मौर्या ने बताया कि बेटे अजय की कार को दीपक मौर्य अपनी मां का इलाज कराने की बात बताकर ले गया था। एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना चल रही है। साजिश में जिसका नाम भी आएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।