संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sun, 12 Mar 2023 12:01 AM IST

रायबरेली। शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए 891 और लाभार्थी चिह्नित किए गए हैं। नगर पालिका क्षेत्र में 675 और नगर पंचायत डलमऊ में 216 नए लाभार्थी मिलने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। संबंधित एसडीएम की जांच में पात्र पाए गए गरीबों को शासन से बजट मिलने के बाद प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मिलेगी।

डूडा के परियोजना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिले की एक नगर पालिका व अन्य नगर पंचायतों में पूर्व में 8,662 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के लिए चुना गया था।

इसमें 8,412 गरीबों को अब तक आवास निर्माण के लिए पहली किस्त दी गई। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में 675 और नगर पंचायत डलमऊ में 216 नए पात्र पीएम आवास के लिए चुने गए हैं। सदर और डलमऊ के लोग एडीएम की जांच में आवास के लिए पात्र पाए गए हैं। एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद डीएम का अनुमोदन लेकर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही बजट मिलने के बाद आवासों के निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.