लालगंज (रायबरेली)। प्रयागराज में गवाह उमेश पाल की हत्या के दौरान शहीद हुए सिपाही (गनर) राघवेंद्र सिंह की मां को शासन की ओर से 50 लाख रुपये राजकीय सहायता राशि प्रदान की गई।

शनिवार देर शाम राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह शहीद के आवास कोरिहरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने राघवेंद्र की मां अरुणा सिंह को 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। मंत्री ने जिला पंचायत से शहीद के दरवाजे तक जाने वाली सड़क का निर्माण और शहीद की स्मृति में द्वार बनवाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि होली के बाद परिजनों को सीएम योगी से भेंट कराकर उनकी जो भी मांगे होंगी, उन्हें पूरा कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिवार से मिलने की इच्छा जताई है। जल्द ही समय निर्धारित कर वह शहीद राघवेंद्र के स्वजनों की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराएंगे। परिवार को सरकार से जो भी अपेक्षाएं हैं वह सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख सकेंगे। इससे पहले एसपी आलोक प्रियदर्शी ने राघवेंद्र की मां से मुलाकात कर परिवार का हालचाल जाना। इस मौके पर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, सीओ महिपाल पाठक मौजूद रहे।

सदर विधायक अदिति सिंह ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की

सदर विधायक अदिति सिंह शनिवार को शहीद सिपाही राघवेंद्र सिंह के शोक संतृप्त परिवार से मिलने कोरिहरा गांव पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि परिवारीजनों को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द मुलाकात कराने का प्रयास करेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.