संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 18 Mar 2023 12:05 AM IST

लालगंज (रायबरेली)। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल शुक्रवार देर शाम प्रयागराज में हुए हमले में शहीद हुए सिपाही राघवेंद्र सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की और परिजनों को ढांढस बंधाया।

मीडिया से बातचीत में बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। बसपा का गठबंधन केवल जनता से है।

कहा कि नगर निकाय सहित सभी चुनाव बहुजन समाज पार्टी पूरे मजबूती से लड़ेगी। हाल ही में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यह देश विभिन्न धर्मों का देश है, इस पर किसी भी नेता को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ मंडल जोन प्रभारी बीडी सुमन, सर्वेंद्र कुमार, हरीशचंद्र गौतम, बसपा के जिलाध्यक्ष बालकुमार गौतम, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रामकिशोर पासी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.