रायबरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सख्ती के कारण मंगलवार को 2001 विद्यार्थी गणित का पेपर देने नहीं पहुंचे। प्रथम पाली में हाईस्कूल में गणित प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। प्रथम पाली परीक्षा में 29,617 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 27,616 छात्र शामिल हुए। मंगलवार को भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।

जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित की परीक्षा हुई। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर 29,617 छात्रों को गणित की परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 2001 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंंचे। डीआईओएस ओमकार राणा का कहना है कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न कराई जा रही हैं।

बिना नेमप्लेट लगाए ड्यूटी करते मिले दो शिक्षक

रोहनियां (रायबरेली)। एसडीएम ऊंचाहार आशीष मिश्रा ने मंगलवार को एसएन इंटर कॉलेज बाबूगंज में प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। कक्ष संख्या छह में परीक्षा ड्यूटी में लगे दो शिक्षक बगैर नेम प्लेट के मिले। बिना नेम प्लेट के होने पर केंद्र व्यवस्थापक को दोनों को हटाने के निर्देश दिए। पंचशील इंटर काॅलेज में एसडीएम को सब दुरुस्त मिला। एसडीएम ने बताया कि एसएन इंटर काॅलेज बाबूगंज के कक्ष संख्या छह में दो शिक्षक ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन उनकी नेम प्लेट नहीं थी। दोनों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.