मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सुविधा शुरू की गई है। यह बस रोजाना राजाजीपुरम सचिवालय काॅलोनी से सचिवालय जीपीओ के मुख्य गेट के पास तक जाएगी। यह बस सचिवालय काॅलोनी से सुबह 8:50 व 9 बजे चलेगी तथा वापसी में जीपीओ गेट से शाम 5.30 बजे व शाम 6.15 बजे रवाना होगी। यह जानकारी सिटी बस एमडी आरके त्रिपाठी ने दी।