बख्शी का तालाब। देवरी रुखारा निवासी भानु प्रताप सिंह (30) ने रविवार शाम को सुसराल से लौट कर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालात खराब होने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फुफेरे भाई धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, तीन दिन पहले वह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपनी ससुराल गोंडा गया था। रविवार शाम अकेले लौटा और कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पूछने पर बताया कि जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिवार में पत्नी रुचि व दो बच्चे हैं। (संवाद)

पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव

लखनऊ। बीबीडी के अनोरा कला गांव में सोमवार सुबह आम के पेड़ पर रवि (16) का शव लटकता मिला। इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बाराबंकी के प्यारेपुर निवासी रवि (16) बचपन से बीबीडी इलाके में बहन अनीता यादव व बहनोई गिरजा शंकर के साथ रह रहा था। पिता राममिलन ने बताया कि कुछ दिनों से किसी बात को लेकर वह काफी परेशान चल रहा था। सोमवार सुबह उठा और बाजार जाकर रस्सी खरीदी। इसके बाद पेड़ के सहारे लटक गया। वह घर का इकलौता बेटा था। उधर, मोहनलालगंज के सिसेंडी स्थित सुलसा मऊ निवासी मनोज कुमार (21) का शव पेड़ से लटकता मिला। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक, मनोज मजदूर था। भाई राजकिशोर ने बताया कि रविवार रात उसने घर के पीछे नीम के पेड़ में चुनरी के सहारे लटक कर फांसी लगा ली। उसकी शादी तय थी। (संवाद)

पत्नी के मायके जाने के बाद लगा ली फांसी

लखनऊ। चिनहट के भुजरंगी पुरवा निवासी श्यामू (28) ने पत्नी के मायके जाने के बाद रविवार रात को फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर आलोक राव के मुताबिक, श्यामू किराना कारोबारी था। भाई रामू ने बताया कि बीते वर्ष श्यामू की शादी बाराबंकी के सतरिख की सरिता से हुई थी। शनिवार को वह मायके चली गई थी। रात में कॉल करने बात नहीं हो पाई। साथ में खाना खाया और कमरे में चला गया। सोमवार सुबह जब उठाने गया तो हादसे का पता चला। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.