संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 10 Mar 2023 12:18 AM IST
सरेनी (रायबरेली)। होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गया बालक गंगा नदी में डूब गया। साथियों के शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक वह पानी में गुम हो गया। गुरुवार शाम उसका शव डलमऊ गंगाघाट पर बरामद हुआ।वाजपेयीपुर मजरे सिंघौरतारा गांव निवासी कुंवर बहादुर सिंह के 12 वर्षीय बेटे राघव ने बुधवार दोपहर तक अपने साथियों के साथ होली खेली। इसके बाद तीन दोस्तों दीपेंद्र, अभिषेक व आदर्श के साथ वह नहाने के लिए गंगा नदी पहुंच गया। नहाते वक्त राघव गहराई में चला गया और पानी में समा गया। राघव को डूबते देख साथियों ने शोरगुल मचाया। जब तक आसपास के लोग पहुंचते, राघव डूब चुका था। थानेदार हरिकेश सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लखनऊ से एसडीआरएफ को बुलाया गया। थानेदार ने बताया कि डलमऊ गंगा घाट पर शव बरामद हो गया है।
नहर में डूबने से युवक की मौत
महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के माझगांव गांव निवासी जब्बार अली का पुत्र (25) सलमान होली पर रंग खेलने के बाद हिलहा के पास नहर में नहा रहा था। वह नहर पुल से कूद रहा था। एक बार कूदने के दौरान सलमान गहराई वाले स्थान पर चला गया। इससे वह डूब गया। पुलिस ने पहुंचकर उसे बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। थानेदार श्याम कुमार पाल ने बताया कि नहर में डूबने से युवक की जान गई।