अब्बास अंसारी और पत्नी निखत

अब्बास अंसारी और पत्नी निखत

विस्तार

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष न्यायाधीश लोकेश वरुण ने विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो की तीन दिन और उनके ड्राइवर की पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। निखत को अब्बास अंसारी से चित्रकूट जेल में मुलाकात कर साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों को 17 फरवरी की सुबह 10 बजे से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर सकेगी।

विवेचक हर्ष पांडेय ने कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पाए जाने के कारण ही सुनवाई का अधिकार इस कोर्ट को है। वर्तमान में आरोपी चित्रकूट जेल में बंद है। इसलिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाए।

कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपी निखत बानो और नियाज अहमद के मामले की सुनवाई करते हुए विवेचक के अनुरोध पर दोनों आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान दोनों आरोपी ऑनलाइन सुनवाई में शामिल हुए। सरकारी वकील मनोज त्रिपाठी एवं एमके सिंह ने कोर्ट को बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक वादों की पैरवी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं गवाहों की हत्या की योजना बना रहे थे। आरोपी निखत बानो ने अपने मोबाइल फोन का गलत पासवर्ड बता कर इसे लॉक कर रखा है। इसका पासवर्ड पता कर खुलवाना आवश्यक है अन्यथा इसमें मौजूद डाटा डिलीट होने की पूरी आशंका है। इसके साथ ही ड्राइवर से पूछताछ कर इस योजना में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पूरे षड्यंत्र का भी पता लगाना है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.