विस्तार
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सौनई कंजेहरा अंडरपास के पास बुधवार रात चचेरे भाइयों पर हमला कर एक की नृशंस हत्या कर दी गई। दूसरा मरणासन्न हालत में है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत नाजुक है। परिजनों ने मृतक की दूसरी पत्नी के पहले पति व बेटे पर आरोप लगा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मोहनलालगंज के अतरौली गांव निवासी राजकुमार (42) बुधवार शाम को चचेरे भाई रामजीत के साथ बाइक से गोसाईंगंज के रामबख्शखेड़ा गांव में एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे दोनों वापस घर के लिए निकले थे लेकिन नहीं पहुंचे। राहगीरों ने करीब दो बजे सौनई कंजेहरा अंडरपास के पास दो शख्स खून से लथपथ पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके पास से मिले दस्तावेजों से शिनाख्त की और उनके परिजनों को जानकारी दी। दोनों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि राजकुमार की मौत हो चुकी है जबकि रामजीत की हालत गंभीर है।
ताबड़तोड़ किए वार, दोनों को मरा समझ हुए फरार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार के सिर पर तीन गंभीर चोटे हैं। हेड इंजरी से उसकी मौत हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों पर ताबड़तोड़ वार किए गए। दोनों खून से लहूलुहान औंधे मुंह पड़े थे। दोनों को मरा समझकर ही हमलावर वहां से फरार हुए थे। हालांकि रामजीत की सांसे चलती मिलीं।
हादसे का रूप देने का प्रयास, तब भी खुल गया राज
जिस हालत में राजकुमार व रामजीत पड़े मिले थे, उससे यही आशंका थी कि शायद ये हादसा है। हमलावरों ने हादसे का रूप देने का प्रयास किया। हालांकि पास में खड़ी राजकुमार की बाइक पूरी तरह सुरक्षित थी। बाकायदा उसमें लॉक लगा था। बाइक क्षतिग्रस्त भी नहीं थी। पुलिस को यहीं से शक हो गया था कि ये हत्या की वारदात है। हालांकि देर शाम जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो स्पष्ट हो गया कि भारी हथियार से दोनों पर वार किए गए।
इन पर दर्ज हुई एफआईआर
राजकुमार की पहली पत्नी राजवती की 2 मई 2021 को मौत हो गई थी। उसके दो बेटे सनी व पारुल हैं। तीन महीने पहले भोलाखेड़ा निवासी शिवकुमारी से राजकुमार ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। शिवकुमारी भी शादीशुदा थी। उन्होंने अपने पहले पति राम सेवक व चार बच्चों को छोड़ दिया था। तब से राजकुमार शिवकुमारी के साथ रह रहा था। शिवकुमारी ने रामसेवक व अपने बड़े बेटे पर हत्या करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। दावा किया है कि उसके पहले पति व बेटा जान से मारने की धमकी देता था।
घायल बोला, बहुत मारा
रामजीत को गंभीर चोटे हैं। हालत गंभीर है। भर्ती कराए जाने के दौरान बीच बीच में उसको कुछ देर के लिए होश आया। तब बोला कि उन लोगों ने बहुत मारा। हालांकि वह किसी के नाम आदि नहीं बता पाया।