लखनऊ में मौसम का बदलाव

लखनऊ में मौसम का बदलाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दो दिन तेज हवा से गिरे लखनऊ के तापमान में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। बुधवार को धूप के तेवर तीखे होने से अधिकतम तापमान तीन डिग्री की वृद्धि के साथ 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान में भी 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी रही और यह 10.6 डिग्री रहा। एक दिन पहले तापमान क्रमश: 23.4 और 9.6 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम बुलेटिन के मुताबिक, दिन का तापमान इस हफ्ते 30 डिग्री तक और न्यूनतम पारा 16 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण कोहरा कम पड़ा। इससे आने वाले समय में गर्मी पड़ेगी। फरवरी में जिस तेजी से पारा बढ़ रहा है, उसे देखते हुए तो ऐसे ही आसार जताए जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.