प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

लखनऊ महानगर के निशातगंज इलाके में शोहदे नदीम से तंग आकर दसवीं की छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया। यही नहीं, आरोपी ने घर के बाहर नशे में धुत होकर कई बार हंगामा किया। आजिज आकर छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि आरोपी दो महीने से तंग कर रहा था। 14 जनवरी को मामा संग बाइक से दवा लेने मेडिकल स्टोर गई थी। इस दौरान नदीम उसका हाथ पकड़कर घसीटने लगा। मामा के बीच-बचाव करने पर वह भाग निकला। परिजनों ने इसकी शिकायत की तो रात में घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगा।

18 जनवरी को निशातगंज पुलिस चौकी में लिखित समझौता हुआ कि अब वह ऐसी हरकत नहीं करेगा। कुछ दिन बाद फिर स्कूल जाते नदीम ने रास्ता रोककर छेड़खानी की। चीखपुकार पर लोगों को जुटता देख भाग निकला। दो सप्ताह से अक्सर रात में नशे में घर के सामने आकर गाली गलौज कर रहा था।

पीड़िता के पिता के मुताबिक, नदीम की हरकतों से पूरा परिवार सहमा है। उनकी दो बेटियां हैं। छोटी बेटी 9वीं कक्षा में है। डर के कारण दोनों घर में कैद होने को मजबूर हो गई हैं। कुछ दिनों से दोनों ने स्कूल भी जाना बंद कर दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.