आकाश आनंद

आकाश आनंद

विस्तार

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी के लिए सभी राज्यों की बसपा राज्य समितियों एवं प्रदेश के सभी कोआर्डिनेटरों को न्यौता भेजा जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश एवं जिला स्तर पर भी न्यौते भेजे जाने की तैयारी है। इसे अंतिम रूप दे दिया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को है। उनकी शादी पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ से होने जा रही है। प्रज्ञा चिकित्सक हैं। इस समय वह एमडी कर रही हैं। वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लंदन से एमबीए किया है। वैसे तो दिल्ली, नोएडा या गुड़गांव में शादी समारोह का आयोजन होने की बात कही जा रही थी, पर गुड़गांव को प्राथमिकता देने की बात सामने आ रही है। उधर, सबकी नजर इस पर है कि इस आयोजन में किस किसको बुलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि शादी में वर्तमान एवं पूर्व के सभी बसपा सांसद एवं विधायक, केंद्रीय कोआर्डिनेटर, प्रदेश कमेटी, जोन एवं मंडल कोआर्डिनेटर तथा जिलाध्यक्षों को बुलाने की तैयारी है। इसके अलावा जिलेवार कुछ अलग अलग लोगों को भी बुलाया जाएगा। विपक्ष के भी सभी बड़े नेताओं को बुलाने की तैयारी है। इसके लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है।

खास रहे हैं अशोक सिद्धार्थ

अशोक सिद्धार्थ लंबे समय से मायावती के खास रहे हैं। वह भी चिकित्सक थे। वर्ष 2008 में मायावती के कहने पर उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2009 में वह एमएलसी रहे। बसपा ने उन्हें 2016 में राज्यसभा भेजा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.