लखनऊ में कोरोना से संक्रमित चार मरीज मिले

लखनऊ में कोरोना से संक्रमित चार मरीज मिले
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

लखनऊ शहर में कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में सर्तकता बेहद जरूरी है। रविवार को अलग-अलग इलाकों से कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि सभी मरीज होम आईसोलेशन में है। टीम जरिए उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। अफसरों का कहना है ऐतिहात बरतना जरूरी है।

सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया अलीगंज में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां पर दो महिलाएं कोविड पॉजिटिव आई है। वहीं आलमबाग इलाके से एक पुरुष व सरोजीनगर इलाके से महिला पॉजिटिव आई है। मरीज पॉजिटिव आए हैं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। सभी मरीजों को दवा किट भेज दी गई है। सभी मरीज कोविड कमांड सेंटर से संपर्क में रखे गए हैं। किसी भी मरीज में परेशानी बढ़ने पर उसे अस्पताल में शिफ्ट कराया जाएगा। सीएमओ ने बताया लोग मास्क जरूर लगाए और भीड़ भाड़ वाले स्थान में जाने से बचे। सामाजिक दूरी का पालन जरूर करे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.