संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 02 Mar 2023 11:19 PM IST

– मूलरूप से हरदोई की रहने वाली थी गीता

– वर्तमान समय में हमीरपुर में रह रहा है परिवार

संवाद न्यूज एजेंसी

लखनऊ। अलीगंज के शेखर मोहल्ले में बृहस्पतिवार को बैकिंग की तैयारी कर रही गीता मौर्या (26) ने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, परिजनों को सूचना दे दी गई है। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के मुताबिक, गीता मूल रूप से हरदोई के मल्लावां की रहने वाली थी। यहां शेखर मोहल्ले में एक हॉस्टल में रहकर बैकिंग की तैयारी कर रही थी। बृहस्पतिवार को रूममेट कोचिंग गई थी और गीता कमरे में अकेली थी। इस बीच उसने फांसी लगा ली। वार्डन नाश्ते के लिए बुलाने गई तो जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि गीता फंदे से लटक रही थी।

वार्डन के मुताबिक, गीता बुधवार को मित्र के साथ बाजार में खरीदारी करने गई थी। रात में मोबाइल पर किसी से बात करने के बाद गुमसुम हो गई थी। रूममेट के पूछने पर कुछ बताया नहीं। गीता के पिता कांशीराम चार साल पहले लेक्चरर पद से रिटायर्ड हुए थे। इस समय परिवार हमीरपुर राठ में रह रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.