संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 11 Mar 2023 12:29 AM IST
बछरावां (रायबरेली)। सीएचसी में लगे हेल्थ एटीएम से सात मरीजों को ब्लड की जांच रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में मिल गई। एटीएम के लोकार्पण का 15 दिनों से इंतजार हो रहा है। लेकिन अब तक डीएम हेल्थ एटीएम का लोकार्पण नहीं कर सकीं है। डीएम को 23 फरवरी को ही हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करना था। बछरावां सीएचसी में जिले का पहला हेल्थ एटीएम लगाया गया है, लेकिन अब तक इसका लोकार्पण नहीं हो सका है।
हेल्थ एटीएम की इंचार्ज शिवानी सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के परामर्श पर आरके यादव (35), सुनीता (20), देवेश (25), चांदनी (20), अनीता (20), दुर्गेश कुमारी (22), शिवानी (25) सहित सात मरीजों के ब्लड की जांच हेल्थ एटीएम से की गई है। सभी की रिपोर्ट तुरंत आई हैं। अधीक्षक डॉ. एके जैसल ने कहा कि लोकार्पण के बाद जांच में तेजी आएगी।