रायबरेली। साधन सहकारी समिति की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान के बाद मतगणना होगी। जिले के 15 ब्लॉकों की 41 समितियों में सुबह 10 से चार बजे तक मतदान होगा।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सुरेंद्र मौर्या ने बताया कि जिले की 160 साधन सहकारी समितियों के संचालक मंडल के 1,440 सदस्यों की तुलना में 83 सदस्यों के लिए नामांकन नहीं हुआ। 1,259 सदस्यों के लिए एक-एक प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध चुनाव तय है।

सिर्फ 15 ब्लॉकों की 41 समितियों में 98 सदस्य पदों के लिए शनिवार को सुबह 10 बजे से मतदान होगा। डलमऊ, खीरों में पांच-पांच, राही में चार, हरचंदपुर, सतांव, रोहनियां, महराजगंज, छतोह, डीह में तीन-तीन, ऊंचाहार, जगतपुर, दीनशाह गौरा में दो-दो, अमांवा, शिवगढ़ व सरेनी में एक-एक साधन सहकारी समिति में चुनाव होगा। राही में 15 पदों , खीरों में 11 पदों, छतोह में नौ पदों, सतांव में आठ पदों, डीह, रोहनियां, गौरा, डलमऊ में सात-सात सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के लिए समितियों में आरओ और एआरओ तैनात किए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.