संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 15 Mar 2023 12:29 AM IST
ऊंचाहार। एनटीपीसी परियोजना में सोमवार सुबह बिजली की मांग न होने की वजह से बंद की गई छठी यूनिट 24 घंटे में ही चालू कर दी गई। देर रात उससे उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। अधिकारी अब बिजली की मांग के चलते यूनिट चालू करने की बात कह रहे हैं।
एनटीपीसी परियोजना में पांच यूनिटें 210-210 मेगावाट व छठी यूनिट से 500 मेगावाट बिजली की उत्पादन किया जाता है। सोमवार को परियोजना के अधिकारियों ने छठी यूनिट को बंद कर दिया था। इसके पीछे उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर से बिजली की मांग कम होने की बात कही थी।
यूनिट बंद होने से परियोजना में उत्पादन कम हो गया था। लगभग 24 घंटे बाद मंगलवार दोपहर बाद अधिकारियों ने यूनिट को फिर चालू कर दिया। इससे देर रात बिजली का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि बिजली की मांग बढ़ने पर यूनिट चालू की गई है। देर रात तक उत्पादन शुरू हो जाएगा।