विस्तार

पीडब्ल्यूडी के पूर्व विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता की पेंशन से जीवनपर्यंत 5 प्रतिशत की कटौती होगी। तबादला घपले में दोषी ठहराए गए गुप्ता के खिलाफ इस कार्रवाई के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। विभाग के इतिहास में किसी विभागाध्यक्ष के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार हुई है। 

विभाग में शिकायतों की जांच में सामने आया कि तबादला नीति के अनुसार, 30 अधिशासी अभियंताओं (एक्सईएन) के ही तबादले हो सकते हैं। लेकिन, नियम दरकिनार कर जून, 2022 में 42 एक्सईएन के तबादले किए गए। जेई व एई के भी 46 ट्रांसफर नीति से परे जाकर किए गए।

मामले में तत्कालीन विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत पांच कार्मिक निलंबित किए गए थे। गुप्ता नवंबर में रिटायर हो चुके हैं। उनकी पेंशन कटौती की संस्तुति यूपीपीएससी की सहमति के लिए भेजी गई थी, जहां से इसे हरी झंडी मिल गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.