प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में एक युवक को दूसरी शादी उस समय महंगी पड़ गई जब वो नई नवेली दुल्हन की विदाई कराने अपनी ससुराल पहुंचा। इस बीच ससुरालियों को युवक के पहली शादी की जानकारी हो गई तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और लड़की की विदाई नहीं की।

घायल दूल्हे को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी बछरावां में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्नाव जनपद निवासी दुर्गेश कुमार की 2013 में पूनम से शादी हुई थी और उससे उसे दो बच्चे भी हैं।

ये भी पढ़ें – UP में अब बिजली देगी ‘झटका’: गर्मी के लिए 11 रुपये यूनिट बिजली खरीदने की तैयारी, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा इसका असर

ये भी पढ़ें – महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने बुलाने वालों पर होगी कार्रवाई, बेवजह गिरफ्तारी की भी मनाही

पति पत्नी में विवाद के चलते पत्नी मायके में रहती है और उसने दुर्गेश पर उत्पीड़न का मुकदमा कर रखा है। इसी बीच दुर्गेश कमाने के लिए केरल चला गया। दो दिन पहले वह अचानक वापस आया और अपने घरवालों से तत्काल शादी के लिए बोला।

परिजन भी उसके कहने के अनुसार रायबरेली के बछरांवा के पठान गांव निवासी एक लड़की से लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में उनकी शादी कर दी लेकिन दुर्गेश व उसके परिजनों ने अपनी पहली शादी की बात छुपाए रखी। शाम को जब वो अपनी दूसरी पत्नी की विदाई के लिए घर पहुंचा तो उन्हें उसकी पहली शादी की जानकारी मिल चुकी थी और उन्होंने वहां पहुंचे दुर्गेश की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया। आनन फानन परिजनों ने उसे इलाज के लिए बछरावां सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.