बम फेंकते गुड्डू मुस्लिम

बम फेंकते गुड्डू मुस्लिम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुड्डू मुस्लिम अब अतीक अहमद के लिए ही काम कर रहा था.. वर्षों से कोई संपर्क भी नहीं किया.. अगर हमारे पास आता तो आपको सौंप देते…यह कहना है प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के करीबी रहे पूर्व सांसद और गोरखपुर के माफिया का। 

गुड्डू की तलाश में जब एसटीएफ ने अपने तरीकों से दोनों से संपर्क साधा तो उन्होंने खुद के बचाव में यह जवाब दिया। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट और एसटीएफ अतीक के बेटे असद के अलावा गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम को पकड़ने के लिए पूरा जोर लगा रही है, लेकिन किसी का सुराग नहीं मिल सका है। 

खासकर गुड्डू की गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो रही है। यही वजह से उसके करीबियों को लगातार टटोला जा रहा है। पश्चिमी उप्र के कई जिलों में गुड्डू की फोटो और संदीप चौधरी के उसके हिंदू नाम से तलाश का अलर्ट जारी किया गया है।

मुख्य सचिव के रिश्तेदार की जमीन की कब्जाई थी

अतीक व गुड्डू ने लखनऊ में तत्कालीन मुख्य सचिव के रिश्तेदार की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था। अमौसी एयरपोर्ट के पास स्थित इस बेशकीमती जमीन का सौदा दिल्ली की एक कंपनी से किया गया था। इसकी शिकायत मिलने पर मुख्य सचिव के निर्देश पर लखनऊ के एसएसपी ने रातोंरात जमीन से कब्जा हटवाया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.