
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद व एक अन्य शूटर के नेपाल जाने का इनपुट एसटीएफ व स्थानीय पुलिस को मिला है। यह भी बताया जा रहा है कि असद व एक अन्य शूटर शहर के एक होटल में भी ठहरे थे। उसको भगाने में यहां के कुछ लोगों ने मदद की है।
सूत्र बताते है कि शहर में एक मॉल बना है जिसमें अतीक का पैसा लगा है और उसे उसका एक करीबी संचालित कर रहा है। पुलिस अब इन सभी बिंदुओं को लेकर यहां पर अतीक के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
कई दिनों से शहर से लेकर नेपाल बॉर्डर व आस पास के इलाकों में एसटीएफ व एटीएस की टीमें लगातार सक्रिय है। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि असद के नेपाल भागने की कोई सूचना नहीं है, हालांकि सीमा पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।