ब्रजेश पाठक के आवास पर होली मिलन समारोह

ब्रजेश पाठक के आवास पर होली मिलन समारोह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी लखनऊ उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर मंगलवार शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ढोल नगाड़े पर उप मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और साथ में व्यापारियों ने भांगड़ा किया और बधाइयां भी दी। 

होली और शब ए बारात के मद्देनजर किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंध

प्रदेश में होली और शब ए बारात के मद्देनजर डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश के जिलों को 1160 जोन एवं 3243 सेक्टर में बांटा गया है। इनमें राजपत्रित अधिकारियों व मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

डीजीपी मुख्यालय की ओर से आठ कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, 228 कंपनी पीएसी, तीन कंपनी एसडीआरएफ, 800 प्रशिक्षु सिपाही, 20 अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी, एटीएस की दो टीमें और क्यूआरटी की 2390 टीमें तैनात की गयी हैं। जनपदों के अभिसूचना तंत्र और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। यूपी 112 के 4800 वाहनों का रूट चार्ट पुनर्निर्धारित करके पेट्रोलिंग पर लगाया गया है। अब तक 7100 से अधिक समन्वय गोष्ठियां आयोजित की जा चुकी हैं। वहीं 5500 से ज्यादा अराजक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.