
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
प्रदेश में गर्मी सीजन में बिजली संकट से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत कॉरपोरेशन निजी कंपनियों से 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। महंगी दर पर बिजली खरीदने का असर भविष्य में उपभोक्ताओं पर पड़ना तय है। उधर, उपभोक्ता परिषद ने महंगी दर पर बिजली खरीदने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।