सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : amar ujala

विस्तार

प्रदेश सरकार अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना के तहत विभिन्न योजनाओं में वर्षों से खाली पड़े 24,713 छोटे मकानों को किराए पर देगी। योजना का लाभ गरीब और अल्प आय वर्ग के लोगों को मिलेगा।  

दरअसल, सभी शहरों में छोटे-मोटे काम करने वाले खासकर फैक्ट्रियों के मजदूरों, छात्रों या फिर दूसरे जिलों से कुछ महीनों के लिए आकर काम करने वालों के लिए आवास की सबसे बड़ी समस्या रहती है। ऐसे लोग होटल या अन्य आवासीय ठिकानों को किराए पर लेने में असमर्थ होते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत यह योजना शुरू की गई थी। इसके तहत पहले नए मकान बनवाकर देना था, लेकिन जमीनों की कमी और विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े मकानों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.