
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में होली पर व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि होली पर सभी अस्पतालों में नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। जैसे ही इमरजेंसी में इनकी जरूरत होगी तत्काल बुला लिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी सीएमओ एवं सीएमएस को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में जरूरी दवाएं, इमरजेंसी सेवाओं, चिकित्सकों की उपलब्धता आदि का चार्ट तैयार कर लें। होली पर सड़क दुर्घटनाएं होने की अधिक आशंका रहती है। इमरजेंसी में कुछ बेडों को आरक्षित किया जाए।
ये भी पढ़ें – अयोध्या में मस्जिद निर्माण को मंजूरी, दो साल बाद स्वीकृत हुआ नक्शा
ये भी पढ़ें – हार के कारणों का पता लगाकर जीत की राह बनाएगी भाजपा, चुनाव प्रबंधन का रोडमैप तैयार
चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को बिना अपरिहार्य कारणों के अवकाश स्वीकृत न किए जाएं। सभी अस्पतालों में एंबुलेंस उपलब्ध रहें। होली पर नेत्र व त्वचा रोगियों की संख्या को भी दृष्टिगत रखते हुए सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।