मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 में मिले 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव में से पहले भूमि पूजन (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) में पांच से छह लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे जाएंगे। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) मनोज कुमार सिंह ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 28 विभागों को दस लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं की स्वीकृति और भूमि आवंटन की कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश करार हुए हैं। इनमें प्रमुख 28 विभागों में कुल 31,37,282 लाख करोड़ रुपये के निवेश करार शामिल हैं। शासन स्तर पर आगामी छह महीने में प्रथम चरण में 5-6 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मौके पर शुरू करने के लिए कार्यवाही शुरू करने का निर्णय किया गया है। आईआईडीसी ने 5-6 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए करीब 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए प्राप्त एमओयू की स्वीकृति और भूमि आवंटन की कार्यवाही का निर्देश दिया है। आयुक्त ने इसके लिए विभागवार लक्ष्य भी तय कर दिया है।

ये भी पढ़ें – अप्रैल-मई में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी, आयोग की रिपोर्ट पर निगाहें, कैबिनेट करेगी अंतिम फैसला

ये भी पढ़ें – छह साल में मुख्तार पर गरम तो अतीक पर नरम रही पुलिस, माफिया ने इस तरह फैलाया साम्राज्य

औद्योगिक विकास प्राधिकरण को सर्वाधिक 1.60 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का लक्ष्य दिया गया है। जबकि नवीनीकृत ऊर्जा विभाग, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, नगरीय विकास और आवास विभाग को एक-एक लाख करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य दिया गया है।

विभाग — कुल निवेश– जीबीसी का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण 3,15,507 1,60,000

नवीनीकृत ऊर्जा विभाग 6,33,344 1,00,000

आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स 4,73,160 1,00,000

नगरीय विकास विभाग 2,07,424 1,00,000

आवास विभाग 150251 80,000

नोएडा अथॉरिटी 88,697 60,000

एमएसएमई 1,37,555 50,000

उच्च शिक्षा 2,59,026 50,000

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी 74,053 40,000

उद्यानिकी विभाग 51,802 35,000

युमना अथॉरिटी 1,10,119 35,000

ऊर्जा विभाग 1,34,257 30,000

पर्यटन विभाग 1,29,489 30,000

कपड़ा एवं वस्त्रोद्योग 55,999 25,000

यूपीडा 32109 15,000

डेयरी विकास विभाग 31,116 10,000

आबकारी 31,433 10,000

खाद्य एवं रसद आपूर्ति 32,216 10,000

गीडा 18,257 10,000



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed