अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Tue, 14 Mar 2023 11:19 AM IST

सार

यूपी में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। यहां देखें पूरी डिटेल: 

Three IPS officers transferred in Uttar Pradesh, see the names.

– फोटो : Agency (File Photo)





विस्तार

यूपी में मंगलवार को तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। एडीजी जीआरपी सतीश गणेश को पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है।

एडीजी पीएचक्यू एसके भगत को जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें – निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष की सीटों के आरक्षण पर सबसे अधिक सवाल, आयोग ने परीक्षण का दिया सुझाव

ये भी पढ़ें – संघ के शिष्टाचार में पक रही भविष्य की सियासत, RSS ने मुलायम और शरद को श्रद्धांजलि देकर यादव समाज को साधा

रवि जोसेफ लोक्कु एडीजी पीटीएस मुरादाबाद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किये गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.