
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश में सिंगल स्क्रीन सिनेमाहाल को मल्टीप्लेक्स में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए सरकार नई नीति तैयार कराने जा रही है। प्रमुख सचिव आवास ने इस संबंध में 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है। प्रमुख सचिव ने समिति को एक सप्ताह में नई नीति का प्रस्ताव तैयार करके शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाहाल को मल्टीप्लेक्स में परिवर्तित करने के लिए आवास विभाग और राज्यकर विभाग द्वारा समय-समय पर तमाम शासनादेश जारी किए गए हैं। साथ ही दोनों विभागों द्वारा कई नियम, उप नियम और अधिसूचनाएं भी जारी की जाती रही हैं। लेकिन, अब इस संबंध में एक व्यावहारिक नीति तैयार किया जाना है। इसके लिए आवास विभाग के सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें – यूपी को एक्सप्रेस बसों की सौगात: परिवहन विभाग के 50 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने लोगो का किया अनावरण
ये भी पढ़ें – अयोध्या में मस्जिद निर्माण को मंजूरी, दो साल बाद स्वीकृत हुआ नक्शा
समिति में सचिव आवास के अलावा आयुक्त राज्यकर, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, निदेशक आवास बंधु, एनआर वर्मा व जीएस गोयल सलाहकार आवास बंधु फिल्म बंधु और सिनेमा ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है।