शराब की दुकान (फाइल)

शराब की दुकान (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आबकारी विभाग ने ई-लॉटरी के दूसरे चरण में देशी मदिरा की 311, विदेशी मदिरा की 305, बीयर की 45, भांग की 238 दुकानों तथा 32 मॉडल शॉप का आवंटन किया। 

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के 60 जिलों में एनआईसी के तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन में ई-लॉटरी संपन्न हुई। इन दुकानों के आवंटन से लगभग 60 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस राज्य सरकार को प्राप्त होगी। 

ई-लॉटरी के द्वितीय चरण में विज्ञापित दुकानों पर कुल 831 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिससे राज्य सरकार को प्रोसेसिंग फीस के रूप में लगभग 2.64 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। अवशेष 584 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के तृतीय चरण में सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश की 98 प्रतिशत दुकानों का आवंटन हो चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed