यूपी विधानसभा

यूपी विधानसभा

विस्तार

विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा जबकि 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा। खास बात है कि इस सत्र में 14 दिन बैठकें होंगी और शनिवार को भी सदन का संचालन होगा। सत्र होली के बाद 10 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान यूपी शीरा नियंत्रण संशोधन अध्यादेश भी पारित कराने की योजना है। इसे कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है।

विशेष सचिव विधानसभा बृजभूषण दुबे ने सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के दोनों सदनों को एक साथ संबोधित करेंगी। 21 फरवरी को विधानसभा में अपना दल के सदस्य राहुल कोल को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कोल का पिछले दिनों निधन हो गया था। 

22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 2023-2024 का बजट पेश करेंगे। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो जाएगी। यह चर्चा 24 फरवरी तक जारी रहेगी। बजट पर साधारण चर्चा 25, 27 व 28 फरवरी तथा एक मार्च को होगी। बजट अनुदानों पर चर्चा व मतदान दो, तीन, चार, छह व 10 मार्च को होगी। सात, आठ व नौ मार्च को होली का अवकाश रहेगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed