
आलू की खेती
– फोटो : Istock
विस्तार
हाफेड के अलावा अब मंडी परिषद भी आलू की खरीद करेगा। हालांकि हाफेड के सात जिलों में लगाए आलू क्रय केंद्रों पर अभी आलू की खरीद नहीं हुई है पर अब मंडी परिषद 19 जिलों की मंडियों में 650 रुपये प्रति क्विंटल की सरकारी दर पर खरीद करेगा। इन सभी जगह सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं।
आलू की गिरती की कीमतों को देखते हुए सरकार ने सात जिलों फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली में बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद शुरू की है। राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) ने यहां आलू क्रय केंद्र लगाए हैं पर अभी तक किसी भी केंद्र पर किसान आलू लेकर नहीं आए। अब इसी योजना में मंडी परिषद ने भी खरीद शुरू की है।